IPL 2018 : MS Dhoni knows the right mantra for winning says Gautam Gambhir | वनइंडिया हिन्दी

2018-05-31 160

Former Delhi Daredevils skipper Gautam Gambhir has revealed the success mantra of MS Dhoni. Gambhir said that the main reason of Dhoni led CSK's win in the IPL was that all the cricketing decisions of the team is taken by Dhoni it self and there is no interference by team management or owners.

आईपीएल का मुकाबला खत्म हो चुका है। इस सीजन की अगर बात करें तो यह सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए शुरुआत से ही बेहद निराशाजनक रहा है। पहले इस टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा उसके बाद फिर गौतम गंभीर ने खुद को कप्तानी से अलग कर लिया। इस सीरीज में दिल्ली सबसे अंतिम पायदान पर रही, सीरीज खत्म होने के बाद गंभीर ने कहा था की वो मैच खेलना चाहते थे लेकिन उन्हें इस टीम में मौका नहीं मिला, एक बार फिर गंभीर ने एक बड़ा आरोप लगाया है।